आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. विराट कोहली 8 साल बाद बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे और उनके ऊपर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. वहीं, फाफ डुप्लेसी के हाथों में इस सीजन बैंगलोर की बागडोर होगी. दूसरी ओर, कागज पर बेहद धाकड़ नजर आ रही पंजाब की टीम से इस बार फैन्स जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेंगे.
IPL 2022: Pant को लेकर Ponting का बड़ा बयान, कहा- IPL में Rohit Sharma की तरह चमकेगा Delhi का कप्तान
हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम आईपीएल के इतिहास में 28 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से 15 बार जीत पंजाब के हाथ लगी है, जबकि बैंगलोर ने 13 बार मैदान मारा है. पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी और एक बार जीत पंजाब तो एक दफा बैंगलोर के हाथ लगी थी.
Punjab Kings संभावित प्लेइंग XI: Shikhar Dhawan, Mayank Agarwal (c), Liam Livingstone, Bhanuka Rajapaksa, Shahrukh Khan, Jitesh Sharma (wk), Odean Smith, Harpreet Brar/Sandeep Sharma, Odeon Smith, Rahul Chahar and Arshdeep Singh
Royal Challengers Bangalore संभावित प्लेइंग XI: Faf du Plessis, Virat Kohli, Anuj Rawat, Finn Allen, Dinesh Karthik, Mahipal Lomror, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Shahbaz Ahmed, David Willey, Mohammed Siraj.