लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है. 27 मई की रात को अब आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंचने के इरादे से राजस्थान रॉयल्स से दो-दो हाथ करेगी.
राजस्थान के पास फाइनल में एंट्री मारने का यह दूसरा मौका होगा. पहले क्वलिफायर में संजू सैमसन की सेना को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे क्वालिफायर में जीत दर्ज करने वाली टीम गुजरात से 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए भिड़ेगी.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो जोस बटलर 89 रनों की पारी खेलने के साथ ही अब इस सीजन 718 रन कूटे चुके हैं और ऑरेंज कैप उनके ही सिर ही शोभा बढ़ा रही है. तो दूसरी तरफ भले ही गुजरात के खिलाफ युजवेंद्र चहल के खाते में विकेट ना आया हो, लेकिन 26 विकेट के साथ पर्पल कैप अभी भी उनके पास ही मौजूद है.