पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर पाए थे. धवन ने रॉयल्स के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली. गब्बर के बल्ले से निकली यह फिफ्टी बेहद खास है.
IPL 2023: Dhoni के छक्कों के कायल हुए Sehwag, तारीफ में कह डाली ये बड़ी बात
इस हाफ सेंचुरी के साथ ही धवन ने आईपीएल में अर्धशतक की फिफ्टी पूरी कर ली है. धवन से पहले विराट कोहली और डेविड वॉर्नर भी आईपीएल में यह कारनामा कर चुके हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा 60 अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने लगाए हैं, जबकि विराट ने भी इसी आईपीएल सीजन के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ अपनी 50वीं हाफ सेंचुरी लगाई थी.