IPL 2024: RCB के विजय रथ को रोकना राजस्थान के लिए होगी कड़ी चुनौती, जानें दोनों टीमों की ताकत-कमजोरी

Updated : May 21, 2024 17:13
|
PTI

IPL 2024 Eliminator: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ में आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कठिन चुनौती होगी, जो चमत्कारिक प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची है.

एक समय पर रॉयल्स का टॉप दो में रहना तय लग रहा था लेकिन लगातार चार हार और केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर रही. दूसरी ओर आरसीबी प्लेआफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे स्थान तक पहुंची. पहले आठ में से सात मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस की टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह बनाई. 

आईपीएल के पहले सीजन 2008 की चैम्पियन रॉयल्स कुछ सप्ताह पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन पिछले चार मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई है. जोस बटलर के इंग्लैंड लौट जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है. अब यशस्वी जायसवाल (348 रन), कप्तान सैमसन (504 रन ) और रियान पराग (531 रन ) को एक्स्ट्रा जिम्मेदारी निभानी होगी.

सैमसन और पराग के अलावा इंग्लैंड के टॉम कोहलर-कैडमोर से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी जो जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं.

शिमरोन हेटमायर निचले क्रम को मजबूती दे सकते हैं. हालांकि. अभी तक बल्ले से इस सीजन में कमाल नहीं कर सके हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बाकी मैदानों की तरह बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लिहाजा यहां रॉयल्स के गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं. 

इस मैदान पर इस सीजन में 12 पारियों में सिर्फ दो बार 200 से पार का स्कोर बना है यानी अनुशासित गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी हो सकता है. दूसरी ओर आरसीबी के विराट कोहली इस सीजन में 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं और वह ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं. 

कप्तान फाफ डु प्लेसी भी फॉर्म में लौट आए हैं जबकि रजत पाटीदार ने भी पांच अर्धशतक जमाये हैं. इंग्लैंड के विल जैक्स के जाने का आरसीबी पर असर नहीं पड़ा है चूंकि निचले क्रम पर दिनेश कार्तिक 195 की स्ट्राइक रेट से अधिक से रन बना रहे हैं.

पिछले मैच में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर टीम को जीत दिलाई थी. वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे. 

टीम न्यूज

शिमरोन हेटमायर को शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच के लिए फिट घोषित किया गया था, लेकिन मैच रद्द होने से पहले वह रॉयल्स द्वारा घोषित प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में पूरी संभावना है कि इस करो या मरो मुकाबले के लिए राजस्थान की लाइनअप में उनकी वापसी होगी. 

लगातार 6 मैच जीतकर आने वाली आरसीबी टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में अब तक कुल 31 बार भिड़ंत हुई है. जिनमे 15 मुकाबलों में आरसीबी की टीम बाजी मारने में सफल रही है. वहीं, राजस्थान की झोली में 13 जीत आ सकी हैं. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. 

मौसम रिपोर्ट
एक्यूवेदर के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच बुधवार को होने वाले मुकाबले में बारिश आने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है, क्योंकि दिन का तापमान 40-45 डिग्री के आसपास रहेगा. जबकि शाम के समय में भी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का मजा उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11: 

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.


दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड: 

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियान.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video