हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में आईपीएल 2022 का चैंपियन बनाया. टूर्नामेंट में जिस तरह से हार्दिक ने टीम की अगुवाई की उसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. इसके साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनको भविष्य में भारत का कप्तान बनने का दावेदार भी बता दिया है. इस बीच, भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने हार्दिक की कप्तानी की तुलना धोनी से कर डाली है.
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए मांजरेकर ने कहा कि उनको हार्दिक की कप्तानी में धोनी की झलक दिखी. उन्होंने कहा कि हार्दिक माही की तरफ ही फाइनल मुकाबले में मैच की स्थिति से हिसाब से फैसले लेते हुए नजर आए. मांजरेकर के अनुसार हार्दिक कप्तानी का मजा लेते हुए दिखाई दिए और वह काफी रिलेक्स नजर आए.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और मैच की स्थिति के हिसाब से उन्होंने बल्ले से भी नंबर चार पर खेलते हुए अपने जौहर दिखाए. मांजरेकर के मुताबिक हार्दिक ने गुजरात टीम की अगुवाई एमएस धोनी की तरफ की. हार्दिक ने कप्तानी के साथ-साथ सीजन में बल्ले से 15 मैचों में 487 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट निकाले.