IPL 2022 Mega Auction: घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने का तोहफा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मिला है. शाहरुख की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में वापसी तो हुई है, पर उनको पुरानी टीम ने अब 9 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है. वही, राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई और उनको गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 9 करोड़ में टीम में शामिल किया है.
IPL 2022 Mega Auction: शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने किया मालामाल, 10.75 करोड़ में खरीदा
शाहरुख का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) टूर्नामेंट में शानदार रहा था और उन्होंने तमिलनाडु को सिक्स लगाकर जीत दिलाई थी. आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से भी शाहरुख का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. शाहरुख के लिए CSK और KKR ने भी जमकर लड़ाई लड़ी, लेकिन अंतिम बाजी पंजाब के हाथ लगी.