दिल्ली कैपिटल्स की टीम में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा चुके पूर्व खिलाड़ी की एंट्री हुई है. एक समय पर माही के खास दोस्त माने जाने वाले शेन वॉटसन को दिल्ली ने असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी सौंपी है.
IPL 2022 में Mumbai Indians के लिए उपलब्ध होंगे Jofra Archer? इंग्लिश फास्ट बॉलर ने खुद दिया जवाब
इस बात की जानकारी टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. बता दें कि रिकी पोंटिंग पहले से दिल्ली के हेड कोच हैं. वॉटसन 2008 में चैंपियन बनी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे थे. वहीं, 2019 में सीएसके को खिताब दिलाने में पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने अहम रोल अदा किया था. आईपीएल में खेले अपने 145 मैचों के दौरान वॉटसन ने कुल 3,874 रन कूटे, जिसमें चार शतक भी शामिल रहे.
26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने पहले मैच में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है.