आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल है. रोहित शर्मा की पलटन लगातार पांच मैचों में हार का मुंह देख चुकी है. बल्लेबाजों से रन बन नहीं रहे और टीम के गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते नजर आ रहे हैं. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉट्सन मुंबई के खराब प्रदर्शन से बिलकुल भी हैरान नहीं हैं.
Joe Root ने छोड़ी England की टेस्ट कप्तानी, वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली करारी हार के बाद उठाया बड़ा कदम
वॉट्सन का कहना है कि मुंबई ने मेगा ऑक्शन में जो गलतियां की हैं टीम उसी का भुगतान अब कर रही है. पूर्व कंगारू ऑलराउंडर के अनुसार टीम ने ईशान किशन के लिए 15.25 करोड़ रुपये खर्च करके सबसे बड़ी गलती की और इसके चलते वह एक दमदार टीम नहीं खड़ी कर सकी.
वॉट्सन ने कहा कि ईशान टैलेंटड बल्लेबाज हैं इसमें कोई दो राय नहीं है, पर वह इस लायक भी नहीं हैं कि पूरी टीम सैलरी ही उन पर लुटा दी जाए. ईशान का प्रदर्शन इस सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और वह 5 मैचों में महज 121 के स्ट्राइक रेट से 178 रन ही बना सके हैं.