कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. टीम ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
RCB फैन्स के लिए आई दिल तोड़ने वाले खबर, Glenn Maxwell मिस करेंगे IPL 2022 के शुरुआती मुकाबले
अय्यर को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा था. अय्यर इससे पहले साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी अगुवाई में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. आईपीएल में अबतक खेले 87 मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 123.95 के स्ट्राइक रेट से 2,375 रन जड़े हैं.