गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का इंस्टाग्राम पर एक क्रिकेट फैन के पोस्ट पर किया गया रिप्लाई वायरल है. दरअसल, फैन ने IPL का ओपनिंग मैच देखने के लिए 20 हजार रुपये का टिकट खरीदा था और प्रीमियम लाउंज में जाने के लिए गोल्फ कार्ड जैसी गाड़ी ड्राइव करने का पोस्ट डाला था.
इस पोस्ट पर शुभमन ने लिखा कि सही है भाई...हमें तो चल कर जाना पड़ता है. अपने इस कमेंट के साथ ही गिल ने स्माइल इमोजी भी पोस्ट किया. अब गिल का ये रिप्लाई वायरल है और यूजर उस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. मालूम हो कि IPL का ओपनिंग मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था.