साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी घरेलू सरजमीं पर होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को छोड़कर आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं.
IPL 2022 में बायो-बबल तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई, भरना पड़ सकता है एक करोड़ का जुर्माना
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' की खबर के अनुसार साउथ अफ्रीका 31 मार्च से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ कमजोर टीम उतारने की प्लानिंग कर रहा है,क्योंकि टीम के अहम खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में खेलने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा था कि नेशनल ड्यूटी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में खेलते नजर नहीं आएंगे. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है.