अंडर 19 वर्ल्ड कप में रनों का अंबार लगाने वाले साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज और बेबी एबी के नाम से मशहूर डिवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना नाता जोड़ लिया है. ब्रेविस ने टीम की तरफ से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
IPL 2022: T Natarajan की रफ्तार भरी गेंद से स्टंप के हुए दो टुकड़े, VIDEO देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
एबी डिविलियर्स की तरह ही मैदान के चारों कोने में शॉट्स लगाने का माद्दा रखने वाले इस 18 वर्षीय बल्लेबाज को मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा था.
ब्रेविस ने अंडर 19 विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए 6 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक समेत कुल 506 रन कूटे थे. उनका औसत 84.33 का रहा था और ब्रेविस 7 विकेट निकालने में भी सफल रहे थे. इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.
यही वजह है कि आईपीएल 2022 में इस युवा धाकड़ बल्लेबाज के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली है. ब्रेविस इस मशहूर लीग में भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे तो यकीनन उनके लिए साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के दरवाजे खुल जाएंगे.