गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टॉप-4 में अपने स्थान को सुनिश्चित करने के लिए उतरेगी. अगर आरसीबी अपने बाकी बचे दोनों मैचों को जीत जाती है तो जाहिर तौर पर वो प्लेऑफ में जगह बना सकती है. फिलहाल RCB के 12 प्वाइंट्स हैं.
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने पंजाब केसरी अखबार के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, मांगा हर्जाना
पिछले मैच में राजस्थान को बुरी तरह रौंदने के बाद RCB के हौसले बुलंद हैं और उसका रन रेट भी बेहतर हुआ है.
कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली RCB के टॉप स्कोरर्स में से एक हैं और अगर दोनों का बल्ला बोला तो वो हैदराबाद की बॉलिंग लाइनअप को ध्वस्त कर सकते हैं. कप्तान फाफ डू प्लेसिस इस सीजन के लीडिंग रन स्कोरर हैं जिन्होंने 12 मैचों में 57 से ज्यादा की औसत के साथ 631 रन बनाए हैं.
वहीं बात अगर हैदराबाद की करें तो वो इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है लेकिन वो बैंगलोर के प्लेऑफ के सपने को चकनाचूर कर सकती है.
हेड टू हेड
बात अगर हेड टू हेड की करें तो यहां हैदराबाद मजबूत दिखती है. SRH ने जहां 12 मैच जीते तो वहीं RCB 9 मैच ही अपने नाम कर चुकी है.
टीम न्यूज
राजस्थान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद RCB अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. वहीं फ़जलहक फारुकी की जगह ग्लेन फिलिप्स हैदराबाद की प्लेइंग XI में वापसी कर सकते हैं.
वेदर अपडेट
मैच वाले दिन बारिश की आशंका नहीं जताई गई है.
SRH vs RCB की संभावित प्लेइंग XI
SRH की संभावित प्लेइंग XI
Abhishek Sharma, Rahul Tripathi, Aiden Markram (c), Heinrich Klaasen (wk), Glenn Phillips, Abdul Samad, Sanvir Singh, Mayank Markande, Marco Jansen, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan
RCB की संभावित प्लेइंग XI
Virat Kohli, Faf du Plessis (c), Anuj Rawat, Glenn Maxwell, Mahipal Lomror, Dinesh Karthik (wk), Wanindu Hasaranga, Wayne Parnell, Karn Sharma, Harshal Patel, Mohammed Siraj
कहां देखें मैच
TV पर यहां देखें मैच
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस मैच को TV पर Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3, Star Sports 3 HD पर देख सकते हैं.
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
इस मैच को Jio Cinema App पर फ्री में देखा जा सकता है. Jio Cinema App को यूजर अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट TV या किसी अन्य डिवाइस पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Hyderabad vs Bangalore फुल स्क्वैड्स
RCB का फुल स्क्वैड
Faf du Plessis (c), Akash Deep, Finn Allen, Anuj Rawat, Avinash Singh, Manoj Bhandage, Michael Bracewell, Wanindu Hasaranga, Dinesh Karthik (wk), Siddarth Kaul, Virat Kohli, Mahipal Lomror, Glenn Maxwell, Mohammed Siraj, Wayne Parnell, Harshal Patel, Suyash Prabhudessai, Rajan Kumar, Shahbaz Ahmed, Karn Sharma, Himanshu Sharma, Sonu Yadav, Vijaykumar Vyshak, Kedar Jadhav.
SRH का फुल स्क्वैड
Aiden Markram (c), Abdul Samad, Rahul Tripathi, Glenn Phillips, Abhishek Sharma, Marco Jansen, Fazalhaq Farooqi, Kartik Tyagi, Bhuvneshwar Kumar, T. Natarajan, Umran Malik, Harry Brook, Mayank Agarwal, Heinrich Klaasen, Adil Rashid, Mayank Markande, Vivrant Sharma, Samarth Vyas, Sanvir Singh, Upendra Yadav, Mayank Dagar, Nitish Kumar Reddy, Akeal Hosein and Anmolpreet Singh.