गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब एक्टिंग में हाथ आजमाना चाह रहे हैं. शुभमन खुद आगे बढ़कर अब रोल मांग रहे हैं.
दरअसल, शुभमन गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है और मूंछ भी. वीडियो की शुरुआत में शुभमन गिल कहते हैं, ”सर बता दीजिएगा कोई रोल चाहिए हो तो… हम पूरा रेडी हैं पीए वीए के रोल में… ये देखो मूंछे भी लगा दी हैं. हां… ठीक है…”
फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.