दो बार की विश्व चैम्पियन पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि उनका खेल मंत्रालय की ओवरसाइट कमिटी में 'विश्वास खत्म' हो गया है और अगर ओवरसाइट कमेटी के निष्कर्षों को सार्वजनिक नहीं किया गया और अगर पीड़ितों की गवाही को महत्व नहीं दिया गया, तो वह और अन्य पहलवान कोर्ट जा सकते हैं.
भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली विनेश ने कहा कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मैरी कॉम को फोन कॉल का कोई जवाब नहीं आया. गौरतलब है कि समिति को 23 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी.
विनेश ने रविवार को इंडियन एक्सप्रेस से कहा,'हमने एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा उठाया है जो महिला पहलवानों की सुरक्षा से जुड़ा है. कमिटी से हमारा भरोसा उठ गया है. सरकार की ओर से हमें कुछ आश्वासन मिले लेकिन उन्हें भी पूरा नहीं किया गया. हर बार जब हम पूछते हैं कि ओवरसाइट कमिटी की रिपोर्ट की स्थिति और निष्कर्ष क्या है, तो किसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है.'
IPL 2023: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ डाला विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड