आईपीएल 2022 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया. गुजरात से मिले 163 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने महज 2 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया.
Sangakkara ने बताई Ashwin के रिटायर्ड आउट होने की वजह, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
टीम की ओर से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली और 46 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं, निकोलस पूरन ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 18 गेंदों पर 34 रन जड़े और नाबाद लौटे. वहीं, अभिषेक शर्मा का बल्ला एकबार फिर बोला और उन्होंने 32 गेंदों में 42 रन कूटे.
इससे पहले गुजरात ने टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली, तो अभिवन मनोहर ने 21 गेंदों में 35 रन जड़े. गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल को महज 7 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया.
सुदर्शन, वेड और मिलर भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में पवेलियन लौटे. इसके बाद अभिनव ने कप्तान के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई, जिसके दम पर गुजरात सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. गेंदबाजी में भुवनेश्वर और नटराजन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. यह चौथे मैच में हैदराबाद की दूसरी जीत है, जबकि गुजरात को सीजन की अपनी पहली हार का मुंह देखना पड़ा है.