आईपीएल 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को तो जिंदा रखा है, लेकिन प्वॉइंट्स टेबल में टीम की पोजीशन नहीं बदली है. केन विलियमसन की टोली अभी भी 12 प्वॉइंट के साथ 8वें नंबर पर बरकरार है.
SRH vs MI: बूम-बूम Bumrah ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज
हैदराबाद को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में भी जीत चाहिए होगी और साथ ही टीम का भविष्य बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा. वहीं, सीजन की 10वीं हार झेलने के बाद मुंबई टेबल में सबसे निचले पायदान पर काबिज है.
13 मैचों में 20 प्वॉइंट लेकर गुजरात टाइटंस का नंबर एक की पोजीशन पर कब्जा बरकरार है. तो राजस्थान के रॉयल्स दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स 16 प्वॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर है. चौथी पोजीशन पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है, तो पांचवें पर बैंगलोर के रॉयल्स मौजूद हैं.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो 13 मैचों में 627 रन कूटने वाले जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है. वहीं, युजवेंद्र चहल लखनऊ के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही वानिंदु हसरंगा से आगे निकल गए हैं और अब पर्पल कैप उनके पार लौट आई है. चहल के नाम 13 मैचों में 24 विकेट दर्ज है.