आजकल भारतीय क्रिकेट जगत में हर तरफ एक ही नाम की चर्चा हो रही है और वो है उमरान मलिक. आईपीएल 2022 में अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले उमरान ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है. उमरान ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बैटर के हेलमेट पर बॉल फेंकना पसंद है.
SRH vs PBKS: जो Bumrah-Bhuvi कभी नहीं कर सके, वो Umran Malik ने करके दिखाया, रच डाला इतिहास
इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनमें आत्मविश्वास आता है कि उन्होंने अपनी रफ्तार से बल्लेबाज को छका दिया है. उनके मुताबिक इसका दूसरा कारण यह भी है कि ऐसा करने से बल्लेबाज डर जाता है और फिर आगे बड़े शॉट्स नहीं मारता. उन्होंने बताया कि जब कोई उन्हें बोलता है कि वो धीमी गेंद फेंक रहे हैं तो उनके जज्बात जाग जाते हैं और वो और तेज गेंद फेंकने लगते हैं.
हैदराबाद के बॉलिंग कोच डेल स्टेन के बारे में उमरान ने कहा कि उनके जैसे लेजेंड का हैदराबाद के खेमे में होना सौभाग्य की बात है. जब भी उनका प्लान कारगर होता है तो वो बहुत खुश होते हैं जैसा कि पिछले मैच में हुआ था. इंडियन किकेट टीम में डेब्यू को लेकर उन्होंने जवाब दिया कि उनका लक्ष्य इंडिया के लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना है.