आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. एसआरएच के बैटर्स ने केकेआर के तेज गेंदबाजों के आगे बड़ी आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई.
हैदराबाद के बैटिंग ऑर्डर का हाल इस कदर बेहाल रहा कि टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर सके. आईपीएल इतिहास के फाइनल में बनाया गया यह सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। आईपीएल में यह एसआरएच का तीसरा सबसे कम स्कोर भी है.
टीम की ओर से सर्वाधिक 24 रन कप्तान पैट कमिंस ने बनाए. गेंदबाजी में केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट झटके, जबकि स्टार्क और हर्षित की झोली में दो-दो विकेट आए.