गेंदबाजों के टॉप क्लास शो के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से पीटा. आरसीबी से मिले महज 69 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने महज एक विकेट खोकर महज 8 ओवर में हासिल किया.
IPL: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत को मिली सजा, मैच फीस का 100% जुर्माना लगा
टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 47 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान केन विलियमसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल त्रिपाठी ने सिक्स जड़कर टीम को सीजन की लगातार पांचवीं जीत दिलाई.
इससे पहले हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया और आरसीबी की पूरी टीम को महज 68 रनों पर समेट दिया. बैंगलोर की तरफ से दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और सबसे ज्यादा 15 रन प्रभुदेसाई ने बनाए.
विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे. गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से टी नटराजन और मार्को जेनसन ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं, सुचित ने दो विकेट अपने नाम किए. यह आरसीबी का आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर भी है.