गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद अब 4 अंकों के साथ टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है.
Sangakkara ने बताई Ashwin के रिटायर्ड आउट होने की वजह, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात को सीजन की पहली हार का भारी नुकसान झेलना पड़ा है और टीम तीसरी पोजीशन से खिसककर पांचवें नंबर पर आ गई है. नंबर एक की कुर्सी पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है, जबकि दूसरे पर केकेआर तो तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काबिज है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो 4 मैचों में 218 रन ठोकने वाले जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है. वहीं, पर्पल कैप 4 मुकाबलों में 11 विकेट निकाल चुके युजवेंद्र चहल के सिर की शोभा बढ़ा रही है.