IPL 2022 Mega Auction: इन पांच दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, क्या आईपीएल में खत्म हुआ सफर?

Updated : Feb 14, 2022 18:53
|
Editorji News Desk

भले ही आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 271 खिलाड़ी के नामों पर बोली लगी हो, पर कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिनके नाम पर किसी भी टीम ने पैसा खर्च करना ठीक नहीं समझा.आइए आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनको नहीं मिला है कोई खरीददार और लगभग इस मशहूर टी-20 लीग में खत्म हो गया उनका करियर..

Deepak Chahar ने बांधे Dhoni की तारीफों के पुल, कहा- अगर ऐसा होता तो माही CSK से नहीं लेते एक पैसा

सुरेश रैना

रैना के लिए किसी भी टीम द्वारा बोली ना लगाना फैन्स के लिए काफी चौंकाने वाला रहा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था. कई पुराने खिलाड़ियों की घर वापसी करवाने में सफल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रैना के लिए बोली लगाना जरूरी नहीं समझा. ऐसे में कहा जा सकता है मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस रैना का इस टी-20 लीग में करियर अंतिम पड़ाव पर है.

ईशांत शर्मा

एक और नाम जिसके लिए ऑक्शन में कोई बोली नहीं लगी, वो नाम था ईशांत शर्मा का. अनुभवी फास्ट बॉलर ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा था. हालांकि, ईशांत का करियर अब ढलान पर है और रिपोर्ट्स के अनुसार यह तेज गेंदबाज सिलेक्टर्स की फ्यूचर प्लान का भी हिस्सा नहीं है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया है. वह पिछले दो सीजन में चोटों से भी काफी परेशान रहे हैं.

पीयूष चावला

पीयूष चावला भी वो नाम रहे, जिनके लिए कोई बोली लगती नजर नहीं आई. पिछले ऑक्शन में सीएसके द्वारा चुने जाने के बाद हाथ आए चुनिंदा मौकों का फायदा पीयूष उठाने में नाकाम रहे थे. बता दें कि पीयूष चावला आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे स्पिनर हैं. लेकिन, अब इस मशहूर लीग में खेलने का रास्ता काफी मुश्किल लगता है.

सौरभ तिवारी

सौरभ तिवारी, जिनकी तुलना एक समय पर एमएस धोनी के साथ की जाती थी उनको भी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल सका. झारखंड का यह बल्लेबाज अबतक मुंबई इंडियंस का हिस्सा था, लेकिन खराब स्ट्राइक रेट और फिटनेस की समस्या के चलते वह किसी टीम को नहीं लुभा सके.

धवल कुलकर्णी

धवल कुलकर्णी के नाम पर भी आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई बोली नहीं लगी. मुंबई के फास्ट बॉलर ने आईपीएल में अबतक तीन टीमों की तरफ से खेल चुका है, लेकिन पिछले दो सीजन में उनको ज्यादा मौके नहीं मिल सके. यही वजह है कि टीमों ने उनके ऊपर भरोसा दिखाना सही नहीं समझा.

IPL 2022Ishant SharmaSuresh RainaIPL mega Auction

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video