सिर्फ दो मुकाबले खेलकर पिछले सीजन इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर रहे टी नटराजन आईपीएल 2022 में जबरदस्त कमबैक करने को तैयार हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़ने के बाद यह भारतीय गेंदबाज नेट्स में जमकर पसीना बहा रहा है. प्रैक्टिस सेशन में नटराजन अपनी रफ्तार भरी गेंदों से आग उगल रहे हैं और वह इस बार किसी भी बल्लेबाज को बख्शने के मूड में नहीं हैं.
आकाश चोपड़ा ने किया Delhi Capitals को अलर्ट, बताया यह कमजोरी कर सकती है IPL 2022 में काम खराब
बैट्समैनों का इस बार क्या हाल होने वाला है वो इस वीडियो के जरिए समझ लीजिए, जिसमें नटराजन अपने रफ्तार के दम पर स्टंप के दो टुकड़े करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर नटराजन के इस गेंद ने आग लगा रखी है और देशी और या विदेशी सभी बैट्समैनों की नींद भी उड़ गई है.
नटराजन ने आईपीएल में अबतक कुल 24 मैच खेले हैं और इस दौरान इस फास्ट बॉलर ने कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं. नटराजन अपनी खतरनाक यॉर्कर्स के लिए मशहूर हैं और इस भी वह धमाल मचाने को बेताब जरूर होंगे.