T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के स्कवॉड को लेकर चर्चा जोरो पर है. आना वाले दिनों में कभी भी टीम की घोषणा हो सकती है. दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को टीम में शामिल करेगा इसको लेकर हरी झंडी मिल गई है.
हालांकि, मैनेजेमेंट विराट कोहली को बतौर ओपनर टीम में शामिल करने के बारे में विचार कर रहा है. ऐसे में अगर विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
अगर रोहित-विराट ओपनिंग करेंगे तो यशस्वी और शुभमन गिल में से किसे वैकल्पिक ओपनर के तौर पर ले जाएं इसको लेकर चर्चा हुई है. जब बैठक हुई थी तब तक के आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर शुभमन गिल का पलड़ा भारी लग रहा है.
'विश्वास असली कुंजी है', KKR को अकेले दम पर हराने के बाद बोले Jos Buttler
वहीं इस बैठक में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को लेकर भी चर्चा हुई. अगर वो अगले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो उन्हें भी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.