खबरों की मानें तो आईपीएल 2024 के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेडकोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की है. इस दौरान अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की संरचना के बारे में बात हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते बीसीसीआई मुख्यालय में हुई बैठक में हार्दिक पांड्या को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है. खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या के टीम में शामिल होने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि वो आईपीएल के दौरान कितनी बार गेंदबाजी करते हैं.
हालांकि, वे चैन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे पर करीब से नजर रख रहे हैं, जिनका बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें केवल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया है, लेकिन फिलहाल चयनकर्ताओं के पास चुनने के लिए पर्याप्त विकल्प नहीं हैं.
IPL 2024: ग्लेन मैक्सवेल ने खुद को किया RCB की प्लेइंग इलेवन से बाहर, इस वजह से लिया ये फैसला
हालांकि, मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के दौरान जूझते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अब तक छह मैचों में तीन विकेट लिए हैं और 11 ओवर फेंके हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी रेट जो 12 प्रति ओवर है, चिंता का मुख्य कारण है.