रविवार को हुए IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात ने राजस्थान को हरा कर अपने डेब्यू सीजन में ही पहला खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत से बेहद खुश कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनका अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया में होने वाला 2022 का T20 वर्ल्ड कप है.
IPL 2022 : Hardik Pandya ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, इस सीजन बल्ले-और गेंद दोनों से किया कमाल
'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड जीतने के बाद हार्दिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो हमेशा टीम को पहले रखने वाला व्यक्ति रहे हैं और वो भारत को विश्व कप जिताने के लिए वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा,'भारत के लिए खेलना हमेशा एक सपने के सच होने जैसा रहा है, चाहे मैंने कितने भी मैच खेले हों. देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात रही है. मुझे जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है, वह भारतीय टीम की वजह से ही है. मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए.”
बता दें कि पिछले साल हुए T20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद जब हार्दिक को गुजरात का कप्तान बनाया गया था लोगों ने उनकी काबिलियत पर सवाल उठाए थे.
राजस्थान ने इस सीजन के फाइनल मुकाबले में राजस्थान पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और हार्दिक ने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए.