गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार खेल दिखाते हुए 129 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. उनकी इस पारी के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उनकी जमकर तारीफ की.
IPL 2023: फाइनल मुकाबले से पहले इंटरेस्टिंग हुई पर्पल कैप की जंग, जानें कौन सा बॉलर है टॉप पर
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ' यह आदमी नई भारतीय रन-मशीन है. जो थार हमने उसे गिफ्ट में दी थी, वह हर बार गर्व के साथ गुर्राती होगी, जब वह पैडल पर अपना पैर डालता होगा.'
बता दें कि आनंद महिंद्रा ने गिल के साथ टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को 2021 में ऑस्ट्रलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने पर थार गाड़ी गिफ्ट की थी.