गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के साथ ही एक नजर डालते हैं कि आज पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाने वाला मैच किस तरह प्वाइंट्स टेबल को प्रभावित करेगा.
पंजाब की जीत किस तरह MI, RCB, RR और KKR की रेस को इफेक्ट करेगी-
अगर आज का मैच पंजाब जीती तो
पंजाब टेबल में 8वें पायदान पर है
अगर पंजाब मैच जीतती है तो उसके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे जिसके बाद उसे एक मैच और खेलना है. इसका मतलब है कि वो RCB, RR और KKR को धकेल कर 5वें स्थान पर पहुंच जाएगी. अगर पंजाब बडे़ मार्जिन से जीतती है तो वो मुंबई को भी प्रभावित कर सकते हैं जिनके पास नेगेटिव रनरेट है और 14 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
टेबल में 5वें स्थान पर काबिज
दो गेम बाकी रहने के साथ, आरसीबी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर सकती है यदि वे अपने शेष मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही तो. हालांकि, उनका भाग्य पंजाब बनाम दिल्ली के परिणाम पर टिका है.
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद
प्वाइंट्स टेबल में 10वें और 9वें स्थान पर
8-8 प्वाइंट्स होने और केवल दो गेम शेष रहने के चलते दिल्ली और हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं.
बाकी टीमों के लिए प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो इस प्रकार है-
चेन्नई सुपर किंग्स
तालिका में दूसरे स्थान पर
चेन्नई ने अबतक 13 मैच खेले हैं जिसमें उसे 7 जीत तो 5 हार मिलीं. लखनऊ के खिलाफ उसका एक मैच बारिश के चलते धुल गया था और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिला था.
CSK का IPL 2023 प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो
टॉप-4 में जगह बनाने के लिए चेन्नई को दिल्ली के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करनी ही होगी. फिलहाल मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस, CSK से ज्यादा प्वाइंट्स के साथ टेबल फिनिश कर सकते हैं. दिल्ली के खिलाफ हार चेन्नई को दूसरी टीमों की जीत-हार पर डिपेंड कर देगी.
जीत से जाहिर तौर पर फायदा मिलेगा लेकिन टॉप-2 में चेन्नई तभी फिनिश कर पाएगी अगर मुंबई अपना आखिरी मैच हार जाए.
चेन्नई और दिल्ली का मैच 20 मई को खेला जाएगा
मुंबई इंडियंस
टेबल में चौथे पायदान पर
मुंबई ने 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और उसके 14 प्वाइंट्स हैं लेकिन उनकी नेगेटिव रनरेट टूर्नामेंट के आखिर में उनके लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है.
MI का IPL 2023 प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो
मुंबई को लखनऊ के हाथों मिली हार के बाद उनकी सिचुएशन डाउटफुल हो गई है. अब मुंबई को अपना आखिरी मुकाबला बड़े मार्जिन से जीतना होगा वरना वो क्वालिफाई करने में विफल रहेंगे. अगर प्वाइंट्स बराबर रहे तो मुंबई का नेट रनरेट उनकी परेशानी बढ़ा सकता है.
21 मई को मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से होगा
लखनऊ सुपर जायंट्स
टेबल में तीसरे पायदान पर
13 मैचो में 15 प्वाइंट्स के साथ लखनऊ लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए देख रही है. मुंबई से जीत के बाद अब उसके प्वाइंट्स चेन्नई के बराबर हो गए हैं और उसके एक मैच और खेलना है.
LSG का प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो
अगर लखनऊ आखिरी मैच हारी तो MI, RCB और PBKS उससे आगे निकल सकती हैं.
20 मई को लखनऊ का मुकाबला कोलकाता से होगा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
तालिका में 5वें स्थान पर काबिज
राजस्थान को रौंदने के बाद बैंगलोर 5वें पायदान पर काबिज है. RCB का नेट रन रेट पॉजिटिव होना उसके लिए बूस्ट का काम करेगा. अगर दिल्ली, पंजाब को हरा देती है तो इसका फायदा RCB को मिलेगा.
राजस्थान रॉयल्स
टेबल में छठे पायदान पर काबिज
RCB से हार के बाद राजस्थान छठे पायदान पर खिसक गई है. इस हार के साथ ही राजस्थान की नेट रन रेट पर भी असर पड़ा है. फिलहाल राजस्थान के 12 प्वाइंट्स हैं और उसे एक मैच और खेलना है. हालांकि उसकी किस्मत बाकी टीमों के मैचों पर भी डिपेंड करती है लेकिन 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन काफी मुश्किल लग रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर
चेन्नई को हराने के बाद KKR ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 13 मैचों में कोलकाता के 12 प्वाइंट्स हैं और उसे हर हाल में आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन मुश्किल लग रहा है लेकिन उसकी किस्मत बाकी के मैचों पर भी निर्भर करती है.
जबकि लास्ट सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.