डेवोन कॉन्वे और रूतुराज गायकवाड़ की शतकीय साझेदारी के बाद दीपक चाहर के तीन विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हराकर प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर लिया.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया. CSK के लिए रुतुराज ने 50 गेंदों में 79 तो कॉन्वे ने 52 गेंदों में 87 रनों की आतिशी पारी खेली. गायकवाड़ और कोंवे के बीच पहले विकेट के लिये 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट पर 223 रन बनाये.
224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की पारी की शुरूआत बेहद खराब रही. उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही तुषार देशपांडे, पृथ्वी शॉ और फिल साल्ट का विकेट खो दिया. कप्तान डेविड वार्नर ने एक छोर से पारी संभालते हुए 58 गेंदों में 86 रन बनाए. लेकिन किसी भी बल्ल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया जिस वजह से DC 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी.
चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 तो पथिराना और तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट झटके.