आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड अब जोस बटलर के नाम है.
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान को कागिसो रबाडा ने पारी के दूसरे ओवर में चलता किया.
आईपीएल 2023 से पहले, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज अपने पूरे आईपीएल करियर के दौरान केवल 1 बार डक पर आउट हुए थे लेकिन इस सीजन में वह रिकॉर्ड 5 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
वास्तव में, यह आईपीएल में उनका लगातार तीसरा डक था. इससे पहले भी वो आरसीबी और केकेआर के खिलाफ पिछले दो मैचों में भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे.
राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल के दूसरे भाग में सुस्त होने का एक बड़ा कारण यह जोस बटलर का लगातार नाकाम होना है. पिछले IPL में उनका औसत 58 का था.
एक तरफ जहां यशस्वी जायसवाल इस सीज़न में 600 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने तो वहीं उनके सलामी जोड़ीदार के बल्ले से इस बार रन निकलते नहीं दिखाई दिए हैं.
TATA IPL 2023 : Dhoni के अगले पांच साल तक नहीं खेलने का कोई कारण नहीं है - CSK के कोच Mike Hussey