तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत के पूर्व कप्तान अभी भी और अधिक रनों के लिए भूखे हैं.
ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के एक एपिसोड के दौरान, आरसीबी के तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि विराट रात 11 बजे तक बिस्तर पर चले जाते हैं. सिराज ने कहा,'चाहे वह सौ या शून्य स्कोर करे, वह एक निर्धारित दिनचर्या का पालन करेंगे और आपसे नाश्ते पर और फिर जिम में मुलाकात करेंगे.'
सिराज ने आगे कहा,'उन्होंने जो फिटनेस मानक निर्धारित किए हैं वे नेक्स्ट लेवल के हैं. इतना कुछ हासिल करने के बाद भी उन्हें चैन नहीं आ रहा है. वह अभी भी भूखे हैं और बेहतर होना चाहते हैं. सलाम!'
बता दें कि विराट हाल ही में आईपीएल के इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
'क्या मैं 2 साल से इसके लिए रो रहा था', क्यों 71वें शतक के लिए विराट कोहली ने कही ये बात