गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला लगातार तबाही मचा रहा है. उन्होंने शुक्रवार के मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 129 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 49 गेंदों पर शतक पूरा किया. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए. उनकी इस पारी पर खेल जगत के कई खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
MI vs GT: इशान किशन को आंख पर लगी गंभीर चोट, दूसरे खिलाड़ी को करनी पड़ी कीपिंग
गिल की पारी पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर की है और उन्हें स्टार बनाया है.
वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि भारतीय टीम के नए प्रिंस की एक और नायाब पारी.
युवराज के अलावा आरसीबी की तरफ से खेल चुके एबी डिविलियर्स ने लिखा, 'मेरे पास इस पारी के लिए शब्द नहीं हैं.'
इसके साथ ही भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा है, 'भारत का भविष्य उजज्वल है. ऐसे ही चमकते रहो.'