एक तरफ जहां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी से लेकर कई क्रिकेट दिग्गज कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा के राजस्थान के अंगेस्ट पहले ओवर डालने को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं वहीं वेंकटेश अय्यर ने अपने कप्तान का बचाव किया है.
मैच के बाद अय्यर ने कहा कि अगर कप्तान राणा का ये मूव काम करता तो जाहिर तौर पर ये एक मास्टरस्ट्रोक होता. अय्यर ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट स्लो थी इसलिए हम नई बॉल से फायदा उठाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि अगर नई बॉल मूव होती तो ये बल्लेबाजों को परेशान कर सकती थी. ऐसा नहीं हुआ, इसलिए ही हम सब बात कर रहे हैं अगर ये चीज काम करती तो ये मास्टरस्ट्रोक साबित होती. मुझे लगता है कि नीतीश राणा एक अद्भुत गेंदबाज हैं और उन्होंने जहां भी बॉलिंग की, वो काफी किफायती रहे हैं. एक गेम उन्हें खराब बॉलर नहीं बनाता.
बता दें कि कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 150 रनों का टारगेट दिया था और नीतीश राणा ने पहला ओवर डालकर 26 रन खर्चे थे. यशस्वी जायसवाल की तूफानी 98 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान ने ये मैच 41 बॉल पहले ही 1 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया.