रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच मैदान पर हुई तकरार पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही है. इसका असर शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में भी देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एलएसजी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) मैच के दौरान ईडन गार्डन्स में भीड़ को गेंदबाजी करते हुए नवीन पर 'कोहली, कोहली' चिल्लाते हुए देखे जा सकते हैं.
लेकिन इसके बाद नवीन शांत नहीं रहे. उन्होंने LSG के मैच जीतने के बाद भीड़ को चुप रहने का इशारा किया. बता दें कि लखनऊ ने कोलकाता को 1 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.
TATA IPL 2023 KKR vs LSG : लखनऊ ने तोड़ी कोलकाता की आखिरी उम्मीद, रोमांचक मुकाबले में 1 रन से दी मात