भले ही एलएसजी और आरसीबी दोनों आईपीएल 2023 से बाहर हैं, 'मीठे आम' पर बहस अभी भी जारी है. एलिमिनेटर मुकाबले के बाद मुंबई के खिलाड़ियों ने 81 रनों से हार के साथ लखनऊ को बाहर करने के बाद नवीन-उल-हक का मज़ाक उड़ाया.
मुंबई टीम के साथी संदीप वारियर और विष्णु विनोद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जो जाहिर तौर पर नवीन-उल-हक की टांग खींचने के लिए थी जिसमें 'स्वीट मैंगो' का जिक्र था.
तस्वीर में संदीप वारियर, विनोद और कुमार कार्तिकेय को थाली में रखे आमों के साथ एक मेज के चारों ओर बैठे देखा जा सकता है. तीनों महात्मा गांधी के तीन बंदरों की नक़ल उतार रहे हैं. डिलीट कर दिए गए पोस्ट के साथ 'आमों का मीठा मौसम' का कैप्शन दिया गया था.
IPL 2023: मुंबई ने 81 रनों से लखनऊ को हराया, आकाश मधवाल गेंद से चमके