IPL 2023: क्या है प्लेऑफ रेस का हाल? जानें कौन सी टीमें हैं क्वालिफिकेशन के करीब

Updated : May 20, 2023 09:53
|
Vikas

गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब इस पर नजर डालते हैं कि आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला मैच किस तरह प्वाइंट्स टेबल को प्रभावित कर सकता है. 


अगर चेन्नई जो IPL प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, दिल्ली के खिलाफ अपने अंतिम लीग गेम में जीत दर्ज करती है तो वह 17 अंकों के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लेगी


अन्य टीमों का प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो इस प्रकार है-

लखनऊ सुपर जायंट्स
टेबल में तीसरे पायदान पर
13 मैचो में 15 प्वाइंट्स के साथ लखनऊ लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए देख रही है. मुंबई से जीत के बाद अब उसके प्वाइंट्स चेन्नई के बराबर हो गए हैं और उसके एक मैच और खेलना है. 

LSG का प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो
अगर लखनऊ आखिरी मैच हारी तो MI या RCB उससे आगे निकल सकती हैं. 20 मई को लखनऊ का मुकाबला कोलकाता से होगा.

-----------------------------


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

तालिका में चौथे स्थान पर काबिज

हैदराबाद को रौंदने के बाद बैंगलोर चौथे पायदान पर पहुंच गई है. RCB का नेट रन रेट पॉजिटिव होना उसके लिए बूस्ट का काम करेगा. पंजाब की दिल्ली के खिलाफ हुई हार का फायदा भी RCB को मिला है.


RCB का प्लेऑफ सिनेरियो
RCB ने शानदार वापसी की है और अगर वे अपने अंतिम लीग मैच में गुजरात टाइटन्स को हरा देते हैं तो टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

RCB का अगला मुकाबला 21 मई को बैंगलोर से होगा. 

 

-----------------------------

 

राजस्थान रॉयल्स

टेबल में 5वें पायदान पर काबिज


पंजाब किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में मुंबई को धकेल कर 5वें पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि, 14 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में एंट्री मुश्किल हैं लेकिन राजस्थान को दूसरों टीमों के मैच नतीजों पर डिपेंड रहना होगा. 


RCB से हार के बाद राजस्थान छठे पायदान पर खिसक गई है. इस हार के साथ ही राजस्थान की नेट रन रेट पर भी असर पड़ा है. फिलहाल राजस्थान के 12 प्वाइंट्स हैं और उसे एक मैच और खेलना है. हालांकि उसकी किस्मत बाकी टीमों के मैचों पर भी डिपेंड करती है लेकिन 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन काफी मुश्किल लग रहा है. अगर RCB और MI अपने आखिरी लीग मैच हार जाती हैं तो राजस्थान के प्लेऑफ में एंट्री के चांस बढ़ जाएंगे. 

 

-----------------------------

 

मुंबई इंडियंस


टेबल में छठे स्थान पर

मुंबई ने 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और उसके 14 प्वाइंट्स हैं लेकिन उनकी नेगेटिव रनरेट टूर्नामेंट के आखिर में उनके लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है. 

MI का IPL 2023 प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो


मुंबई को लखनऊ के हाथों मिली हार के बाद उनकी सिचुएशन डाउटफुल हो गई है. अब मुंबई को अपना आखिरी मुकाबला बड़े मार्जिन से जीतना होगा वरना वो क्वालिफाई करने में विफल रहेंगे. अगर प्वाइंट्स बराबर रहे तो मुंबई का नेट रनरेट उनकी परेशानी बढ़ा सकता है. 


21 मई को मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से होगा

 

-----------------------------

 

कोलकाता नाइट राइडर्स

प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर
चेन्नई को हराने के बाद KKR ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 13 मैचों में कोलकाता के 12 प्वाइंट्स हैं और उसे हर हाल में आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन मुश्किल लग रहा है लेकिन उसकी किस्मत बाकी के मैचों पर भी निर्भर करती है. 

 

-----------------------------

 

इस बीच, लास्ट सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले ही आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर काबिज हैं. 

 

IPL 2023

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video