भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर तो हैं ही लेकिन उनके विनम्र व्यवहार के भी फैंस कायल हैं. हाल ही में इसका एक उदहारण देखने को मिला.
दरअसल एक क्रिकेट फैन अपने बेटे को IPL के सभी कप्तानों में से अपना फेवरेट कप्तान चुनने को कहते हैं जिसके बाद उनका बेटा केएल राहुल को चुनता है. इस वीडियो पर खुद 31 वर्षीय क्रिकेटर ने रिप्लाई किया.
क्रिकेटर ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा,'यह कितना प्यारा है. मुझे अपने पते के साथ एक मैसेज करें. मुझे उन्हें अपनी साइन की हुई जर्सी देने में खुशी होगी.'
राहुल के इस प्यारे जेस्चर की हर जगह तारीफ हो रही है.
रवि शास्त्री ने चुनी WTC Final के लिए टीम इंडिया की XI, 2 स्पिनर्स को किया टीम में शामिल