रविंद्र जडेजा के ट्वीट अक्सर ट्विटर पर हंगामा मचा देते हैं. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया था जिसे देखकर फैंस उनके और कप्तान धोनी के बीच अनबन की अटकलें लगाने लगे थे. अब उन्होंने फिर से कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिसे देख लोग कई तरह के कयास लगाने लगे हैं.
GT के खिलाफ 15 रनों से जीत में हरफनमौला खिलाड़ी का अहम योगदान रहा जिसके बाद कप्तान धोनी भी खुद को जडेजा की तारीफ करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने मैच के बाद अपस्टॉक्स मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट का भी अवार्ड दिया गया. जडेजा ने अवार्ड के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,'अपस्टॉक्स जानता है लेकिन फैंस नहीं'.
गौरतलब है कि फैंस अक्सर जडेजा के मैदान पर आते ही धोनी-धोनी के नारे लगाने लगते हैं और उनसे आउट होने की रिक्वेस्ट करते हैं. इस बात का जिक्र खुद जडेजा ने भी कई बार किया है. हाल ही में उन्होंने इस बारे में किए गए एक ट्वीट को लाइक भी किया था.
TATA IPL 2023 : क्या Jadeja और Dhoni के बीच चल रही है अनबन? CSK के कप्तान ने अपने बयान से किया साफ