मुंबई इंडियंस के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने GT के खिलाफ अपना पहला IPL शतक लगाकर क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.
स्काई की 49 गेंदों में नाबाद 103 रनों की मदद से मुंबई ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर, जो मुंबई के लिए शतक जड़ने वाले आखिरी क्रिकेटर थे, ने भी सूर्या के शानदार शॉट लगाने की क्षमता की प्रशंसा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा,'स्काई ने आज शाम के आसमान को रोशन किया. उन्होंने पूरी पारी में बेहतरीन शॉट खेले लेकिन जो मेरे लिए सबसे अलग रहा वह था थर्ड मैन के ऊपर से गया छक्का.
पूर्व MI खिलाड़ी ने खास तौर पर 19वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर यादव के छक्के की तारीफ की.
यहां तक कि विरोधी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी सूर्या की तेजतर्रार पारी की बधाई देने के लिए गले लगाया.
विराट कोहली और युजवेंद्र चहल ने भी अपने भारतीय टीम के सहयोगी को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. दोनों क्रिकेटरों ने लिखा,'तुला मनाला भाऊ, हैट्स ऑफ यू भाई'.
IPL 2023: सूरज की तरह लगातार चमक रहे हैं SKY, जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक