TATA IPL 2023: 'वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था', LSG के कप्तान Krunal ने अपने सिर लिया हार का जिम्मा

Updated : May 25, 2023 08:48
|
PTI

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रन की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली.

मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम मधवाल (पांच रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. मार्कस स्टोइनिस (40) के अलावा सुपरजाइंट्स का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

मुंबई ने इससे पहले कैमरन ग्रीन (41) और सूर्यकुमार यादव (33) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 182 रन बनाए. तिलक वर्मा (22 गेंद में 26) और निहाल वढेरा (12 गेंद में 23) ने उपयोगी पारियां खेली.

सुपरजाइंट्स की टीम दो विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद कृणाल ने पीयूष चावला की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और फिर टीम ने लगातार विकेट गंवाए.

क्रुणाल ने स्वीकार किया कि उन्हें वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे. सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था... वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था और मैं पूरी तरह से दोष अपने ऊपर लेता हूं.’’

क्रुणाल ने कहा कि विकेट में कोई समस्या नहीं थी, बस उनकी टीम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा, ‘‘विकेट दोनों पारियों में समान खेला. हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी.’’

क्विंटन डिकॉक को इस मैच में नहीं खिलाने के फैसले पर क्रुणाल ने कहा, ‘‘यहां काइल (मायर्स) का रिकॉर्ड बेहतर था (डिकॉक की तुलना में). हमें बस लगा कि हम काइल के साथ जा सकते हैं.’’

IPL 2023: मुंबई ने 81 रनों से लखनऊ को हराया, आकाश मधवाल गेंद से चमके

IPL 2023

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video