सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने लगातार हो रही आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी है. मालूम हो कि उमरान की इस सीजन ज्यादा रन देने और विकेट चटकाने में विफल रहने के चलते आलोचना हो रही थी और इसी वजह से हैदराबाद की टीम ने उन्हें कुछ मैच खिलाने के बाद ही ड्रॉप कर दिया.
WTC Final: टीम इंडिया का फर्स्ट बैच हुआ लंदन रवाना, ये प्लेयर्स थे शामिल
उमरान ने कहा कि लास्ट सीजन उन्होंने सारे मैच खेले थे और ज्यादा गेंदबाजी की थी लेकिन इस सीजन मैंने सिर्फ कुछ मैच खेले जिसका नतीजा ये रहा कि मैं सिर्फ 5 विकेट ही ले सका. उमरान बोले कि मुझे नहीं लगता कि मेरी पेस प्रभावित हुई है क्योंकि सिर्फ दो ओवर फेंकने मात्र से मैं अपनी बैटरी को गर्म नहीं कर सकता . वो बोले कि गति बढ़ाने के लिए मुझे कुछ ओवरों की जरूरत होती है.