सनराइजर्स हैदराबाद की लखनऊ सुपर जायंट्स से 7 विकेट से हार के बाद, इरफान पठान ने 'लीग के सबसे तेज गेंदबाज' उमरान मलिक को अच्छी तरह से हैंडल नहीं करने के लिए ऐडन मार्क्रम की अगुआई वाली टीम की आलोचना की.
SRH का एक और कठिन सीजन चल रहा है क्योंकि टीम केवल 4 जीत के साथ IPL तालिका में 9वें स्थान पर है. उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के अब तक के 11 मैचों में से, केवल 7 में खेलने का मौका मिला है जहां उन्होंने 10.35 प्रति ओवर की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं.
मलिक को प्लेइंग XI से बाहर किए जाने से परेशान पठान ने लिखा,'उमरान मलिक को उनकी टीम ने ठीक से हैंडल नहीं किया'.
ब्रेट ली ने भी पठान का सपोर्ट करते हुए कहा,'मुझे नहीं लगता कि SRH ने अपने गेंदबाजों का सही जगहों पर उपयोग किया है. मैं उमरान मलिक को पावरप्ले में देखना पसंद करूंगा, उन्होंने इस सीजन में पावरप्ले में एक बार गेंदबाजी की है और उन्होंने 20 रन दिए हैं. लेकिन वह एक बार का मामला था. यह लगभग एक बल्लेबाज से यह कहने जैसा है कि आपको बल्लेबाजी करनी है लेकिन अगर आप डक पर आउट हो जाते हैं तो आप फिर कभी बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. आपको आने वाले इन लोगों में विश्वास और प्रतिबद्धता रखने की जरूरत है. मैं हमेशा तेज गेंदबाज को आईपीएल में एक नई गेंद दूंगा और सही फील्ड दूंगा, जिससे उसे पुरानी गेंद को चलाने और गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास मिलेगा.'
IPL 2023: पंजाब ने दिल्ली को 31 रनों से हराया, प्रभसिमरन सिंह रहे मैच के हीरो