TATA IPL 2023: Rinku में दिख रहा है टीम इंडिया का उज्जवल भविष्य

Updated : May 21, 2023 15:33
|
Editorji News Desk

भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच हार गया हो, लेकिन रिंकू सिंह केकेआर के लिए वरदान साबित हुए और अपनी बेमिसाल पारी से सबका दिल जीत लिया.

अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह ने सीजन के अपने आखिरी आईपीएल मैच में अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और इस क्रिकेटर के निडर प्रयासों से KKR जीत के बेहद करीब आ गई थी. 

25 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह कोई नई बात नहीं है. 2022 से चेज करते हुए, इस क्रिकेटर ने 85.60 के औसत और 170.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 428 रन बनाए हैं.

लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों में अपने नाबाद 67 रनों की बदौलत, रिंकू के पास अब आईपीएल सीज़न में नंबर 5 या उससे नीचे आने वाले बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2023 में 474 रन बनाए हैं.

रिंकू के सभी अर्धशतक लक्ष्य का पीछा करते हुए आए. गुजरात के खिलाफ कोलकाता की जीत, जहां उन्होंने लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, इस सीजन की सबसे यादगार जीत में से एक है.

इस मैच के बाद एक बार फिर से रिंकू की तारीफों के पुल बांधे गए, जिन्होंने एक सरल खेल को कांटे की टक्कर में बदल दिया. यूपी में जन्मे क्रिकेटर के लिए एलएसजी के बधाई पोस्ट में यह साफ था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'रिंकू सिंह - आईपीएल में हर टीम को उम्मीद में घुटनों पर लाना'

विरोधी टीम के टीम के सदस्यों ने फिनिशिंग जीनियस की सराहना की क्योंकि वे आगे बढ़े और उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए बधाई दी.

केकेआर के नियमित कप्तान से लेकर एलएसजी के मेंटर से लेकर स्टेडियम में 'रिंकू रिंकू' के नारे लगाने वाले प्रशंसकों तक, सभी ने उनकी बहादुरी का जश्न मनाया. जबकि गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'परिणाम जो भी हो, रिंकू एक बोनाफाइड स्टार है' तो वहीं श्रेयस अय्यर के ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'टॉप, टॉप एफर्ट'.

क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों ने नेशनल टीम के लिए पूरे सीजन चमकने वाले रिंकू सिंह को एक संभावित फिनिशर देखा. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने एलएसजी की 1 रन की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'क्या क्रिकेटर, क्या फिनिशर, भारत के पास है.'

रिंकू के टीम इंडिया डेब्यू की सुगबुगाहट उसकी हर पारी के साथ मजबूत होती जा रही थी, लेकिन उत्तर प्रदेश के 25 वर्षीय रिंकू इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केकेआर द्वारा 55 लाख में खरीदे गए रिंकू ने कहा, 'मैं भारत के चयन के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं जैसे हूं वैसे ही काम करता रहूंगा.'

हालांकि लखनऊ ने मैच जीता लेकिन शो के स्टार रिंकू सुर्खियों में रहे. केकेआर का सीजन निराशाजनक रहा. हालांकि, उनकी सबसे बड़ी सफलता रिंकू का निखर कर सामने आना है, जिन्होंने अपनी रोमांचक पारियों से इस सीजन सभी का दिल जीत लिया.

TATA IPL 2023: Kohli और Naveen का विवाद फिर हुआ गरम, LSG के जीतने के बाद तेज गेंदबाज ने भीड़ को कराया चुप

Rinku Singh

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video