अपनी टीम की 81 रन की हार के बाद एलएसजी के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने बताया कि क्यों लखनऊ ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 'अनुभवी बल्लेबाज' क्विंटन डी कॉक को बाहर कर दिया.
हालांकि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने चार लीग खेलों में अच्छा खेला, लेकिन लखनऊ ने उन्हें एलिमिनेटर में मौका नहीं देकर उनकी जगह पर काइल मेयर्स को जगह दी. हालांकि इस फैसले से टीम को ज्यादा मदद नहीं मिली, जो चेन्नई में शर्मनाक हार झेलने के बाद लगातार दूसरे सीजन के लिए एलिमिनेटर से बाहर हो गई.
चोटिल केएल राहुल के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद क्रुणाल को कप्तान बनाया गया था, उन्होंने इसे एक कठिन निर्णय बताया और समझाया, 'डी कॉक एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं, लेकिन काइल का यहां बेहतर रिकॉर्ड था. यह बहुत कठिन फैसला था लेकिन हमें लगा कि हम उस समय काइल के साथ जा सकते हैं.'