IPL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने माना कि गुरुवार को KKR के खिलाफ खेलते हुए बटलर उनकी वजह से आउट हुए थे. बता दें कि RR के सलामी बल्लेबाज एक गलतफहमी के कारण रनआउट हो गए थे.
जायसवाल ने माना कि यह उनकी गलती थी और उस समय सिंगल लेना सही नहीं था. जायसवाल ने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद कहा,"सबसे पहले, मैं यह बताना चाहूंगा कि मुझे जोस भाई से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. दुर्भाग्य से, मेरी गलती के कारण उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा, मैं वास्तव में इसका सम्मान करता हूं. हम सभी जानते हैं खेल में ऐसा होता है, कोई भी जानबूझकर ऐसा नहीं करता है."
तो वहीं दूसरी ओर कप्तान सैमसन ने यशस्वी के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. दरअसल 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी और मैदान पर संजू और यशस्वी टिके हुए थे. आरआर कप्तान ने कोलकाता के स्पिनर सुयश शर्मा की वाइड जाती हुई गेंद को बिना कोई रन बनाए जानबूझकर रोक दिया ताकि जायसवाल को स्ट्राइक मिल सके और वो अपना शतक पूरा कर सकें.
हालांकि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज केवल एक चौका लगा पाए और उनका स्कोर नाबाद 98 रन रहा.
IPL 2023: यशस्वी-सैमसन से पार न पा सकी कोलकाता, राजस्थान को मिली 9 विकेट से जीत