पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने सनराइजर्स हैदराबाद की मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं क्योंकि प्लेइंग XI से फास्ट बॉलर उमरान मलिक नदारद दिखे. जहीर ने कहा कि उमरान मलिक को फ्रेंचाइजी ने ठीक से हैंडल नहीं किया. वो बोले कि मुझे लगत है कि फ्रेंचाइजी को उमरान मलिक की पेस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए था और उसे मौके देने चाहिए थे. जहीर ने कहा कि जब आप युवा तेज गेंदबाज की बात करते हैं तो आपको उसके लिए टीम में पॉजिटिव माहौल बनाना चाहिए और उसे मार्गदर्शन देना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि टीम में उन्हें ये नहीं मिला और इसी वजह से उमरान का सीजन ऐसा रहा है.
इससे पहले SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने गुरुवार रात RCB के खिलाफ टॉस के दौरान उमरान मलिक पर अपनी टिप्पणी से सबको चौंका दिया था. यह पूछे जाने पर कि उमरन क्यों नहीं खेल रहा है, मार्करम ने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो निश्चित रूप से, वह एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी हैं, 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है."
'सौरव गांगुली को बना दो दिल्ली का कोच', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने DC को दी अहम सलाह