आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर जमकर भड़ास निकाली है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मुंबई को मिली हार के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे रोहित केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत कर रहे थे.
इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई के बीच खेले गए मैच से पहले जब रोहित अपने दोस्तों से बात कर रहे थे, इस दौरान कैमरामैन उनकी बातों को रिकॉर्ड कर रहा था. जिसके बाद रोहित ने कैमरामैन से हाथ जोड़कर ऑडियो म्यूट करने की रिक्वेस्ट की थी. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को 'प्राइवेसी का उल्लंघन' करने के लिए लताड़ लगाई है.
रोहित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, "क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलअंदाजी वाली बन गई है कि जब हम मैच के दिन ट्रेनिंग पर प्राइवेसी में अपने दोस्तों, साथियों से कोई बात कर रहे हैं तो कैमरा हर कदम और हर बात को रिकॉर्ड कर रहे होते हैं. स्टार स्पोर्ट्स से ये कहने के बाद भी कि मेरा वीडियो रिकॉर्ड न करें, उसे रिकॉर्ड किया गया और उसे चलाया भी गया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है. एक्सक्लूसिव कंटेट, व्यूज और इंगेजमेंट पर फोकस एक दिन फैंस, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी.”