लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल केएल राहुल के रिप्लेसमेंट में तौर पर बल्लेबाज करुण नायर को टीम में शामिल किया है. करुण नायर 50 लाख रुपये में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं. LSG ने इसके साथ ही करुण के उस पोस्ट को भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'dear cricket, give me one more chance' . इसके साथ ही IPL टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में नायर टीम का हिस्सा रहेंगे जो 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. बता दें कि करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
बता दें कि शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए राहुल ने जानकारी दी थी कि मेरी जांघ की सर्जरी होनी है और इसकी वजह से वो WTC फाइनल में नहीं खेलेंगे. राहुल ने लिखा था कि मैं ब्लू जर्सी में वापस आने और अपने देश की मदद करने के लिए सबकुछ करूंगा, ये हमेशा से मेरा फोकस और प्रॉयरिटी रही है. IPL में LSG के साथ ना होने पर उन्होंने कहा कि कठिन दौर में टीम के साथ ना होने की वजह से पीड़ा हो रही है लेकिन मुझे विश्वास है कि प्लेयर्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, मैं आप सभी का साइडलाइन से हौसला बढ़ाऊंगा.