किस्मत के भरोसे और अंतिम मैचों में दमदार खेल दिखाकर आरसीबी ने प्लेऑफ में तो कदम रख दिया है, लेकिन एलिमिनेटर में एकबार फिर टीम का चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह सकता है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कहानी बुरी तरह से बिगड़ सकती है. किंग कोहली का बल्ला भले ही खूब रन उगल रहा हो, पर प्लेऑफ में टीम की लाज बचाना स्टार बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. अब हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, वो आइए आपको तीन पॉइंट्स में समझाते हैं.
IPL 2024: कोलकाता-हैदराबाद मैच में लगेगा रनों का अंबार, जानें दोनों टीमों से जुड़ी अहम जानकारी
टॉप ऑर्डर पर निर्भरता
बल्लेबाजी में आरसीबी की ताकत कोहली, फाफ डू प्लेसी और रजत पाटीदार की फॉर्म नजर आई है. भगवान ना करें यह अगर तीनों एलिमिनेटर में फ्लॉप हो गए, तो टीम के बैटिंग ऑर्डर को संभालने वाला कोई नजर नहीं आता है.
तेज गेंदबाजों का बुरा हाल
आरसीबी के तेज गेंदबाजों का इस सीजन बुरा हाल रहा है. विदेशी बॉलर्स भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं, तो टीम के सबसे बड़े हथियार मोहम्मद सिराज की आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए हैं. एलिमिनेटर में राजस्थान के बल्लेबाजों ने अगर हल्ला बोला, तो आरसीबी को लेने के देने पड़ सकते हैं.
स्पिनर्स की कमी बिगाड़ सकती है खेल
आरसीबी के पास कोई ऐसा स्पिनर मौजूद नहीं है, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट दे और एलिमिनेटर में यह बात टीम के खिलाफ जा सकती है. राजस्थान का बैटिंग ऑर्डर दमदार है और बीच के ओवर्स में रनों पर लगाम नहीं लगाया गया, तो स्कोर बोर्ड पर रॉयल टोटल लगाने में राजस्थान के रजवाड़े कोई चूक नहीं करेंगे.