सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में उमरान मलिक को ना देख उनके फैंस काफी हैरान हैं लेकिन अब कोच ब्रायन लारा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. ब्रायन लारा ने कहा कि आपको सिर्फ प्लेयर की फॉर्म को देखना होता है...हमें उमरान से बहुत उम्मीदें हैं और उनके साथ काम करने के लिए डेल स्टेन मौजूद हैं लेकिन हमें जीतने के लिए हर मैच खेलना होता है.
IPL 2023: शतकवीर शुभमन गिल के मुरीद हुए कोहली, सौंप दी ये बड़ी जिम्मेदारी
लारा बोले कि हमें अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन को ग्राउंड पर उतारना होता है और अब हमारे पास इम्पैक्ट प्लेयर है. टीम सेलेक्ट करने से पहले हमें प्लेयर की फॉर्म को देखना होता है. उमरान मलिक की ओवरऑल इस सीजन की परफॉर्म को देखें तो वो लेंथ के साथ बॉलिंग करने में विफल रहे हैं.
प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन सराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही चटका चुके हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 10 से ज्यादा की रही.